पहलवानों की गरफ्तारी पर नीरज चोपड़ा ने जताया अपना दुःख, ट्वीट कर कही ये बात

bhawna_ghamasan
Published on:

बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर पहलवानों पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने पहलवानों को तब गिरफ्तार किया था जब वे जंतर मंतर से नई संसद भवन की ओर मोर्चा करना चाह रहे थे। दिल्ली पुलिस ने पहलवानों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके तंबू भी उखाड़ दिए थे हालांकि देर शाम पहलवानों को जेल से बाहर कर दिया गया था।

इस पूरी घटना को देखते हुए जैवलिन थ्रोअर और टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपना दुख जाहिर करते हुए ट्वीट किया है उन्होंने ट्वीट में लिखा है यह वीडियो मुझे दुखी करता है- ‘इससे निपटने का एक बेहतर तरीका होना चाहिए था।’

आपको बता दें, रविवार को बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट जैसे शीर्ष रेसलर्स नए संसद भवन तक मोर्चा करने और ‘महिला महापंचायत’ आयोजित करने की योजना बना रहे थे। पहलवानों को शुरू में जंतर मंतर छोड़ने की अनुमति दी गई थी जहां वे 24 अप्रैल से विरोध में बैठे थे हाल की जैसे ही पहलवानों ने धरना स्थल के चारों ओर लगे बेरीकेट्स पार किए दिल्ली पुलिस ने हमला बोल उन्हे हिरासत में ले लिया।

अगर नीरज चोपड़ा की बात की जाए तो उन्होंने इसी महीने 5 मई को दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम किया था दोहा के स्पोर्ट्स क्लब में हुई प्रतियोगिता में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88. 67 मीटर दूर भाला फेंक था नीरज का यह पहला थ्रो प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ हो रहा।