मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं NCP, अजित पवार हुए नाराज, बोले- ‘हमे भी मंत्री पद…’

srashti
Published on:

मोदी 3.0 कैबिनेट में एनसीपी के शामिल न होने की अटकलें लगायी जा रही है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की अगुआई वाली एनसीपी को मोदी 3.0 कैबिनेट में जगह नहीं मिलेगी। दरअसल, रविवार (9 जून) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर संभावित मंत्रियों के साथ हुई बैठक में एनसीपी का कोई भी नेता मौजूद नहीं था। कहा जा रहा है कि इस बात को लेकर एनसीपी प्रमुख अजित पवार नाराज हैं।

NCP की नाराजगी पर प्रफुल्ल पटेल का बयान आया सामने

मोदी 3.0 कैबिनेट में एनसीपी को जगह नहीं मिलने पर अब प्रफुल्ल पटेल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल रात हमें (एनसीपी) बताया गया कि हमारी पार्टी को स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री का पद दिया जाएगा। मंत्री पद न मिलने पर अपनी नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा कि मैं पहले भी केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं, ऐसे में यह मेरे लिए डिमोशन होता। उन्होंने कहा कि हमने इस बारे में बीजेपी नेतृत्व को जानकारी दे दी है और उन्होंने हमें कुछ दिन इंतजार करने को कहा है।

मोदी 3.0 कैबिनेट में महाराष्ट्र से 6 नेता शामिल

मोदी 3.0 कैबिनेट में महाराष्ट्र से 6 नेता शामिल होंगे। इनमें वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी लगातार तीसरी बार मोदी सरकार का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही नवनिर्वाचित भाजपा सांसद पीयूष गोयल, मुरलीधर मोहोल और रक्षा खडसे भी इस सूची में शामिल हैं। शिवसेना के शिंदे गुट से प्रताप राव जाधव और आरपीआई से रामदास अठावले मोदी सरकार का हिस्सा होंगे।