Nawazuddin Siddiqui की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी की शिकायत के बाद कोर्ट ने भेजा नोटिस, जानें पूरा मामला

Deepak Meena
Updated on:

Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। फिल्मों से लगाकर वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक अलग ही लोकप्रियता देखने को मिलती है। अपने अब तक के करियर में अपनी अदाकारी के दम पर कई बड़े मुकाम हासिल कर चुके कलाकार इन दिनों मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं।

बता दें कि उनकी पत्नी आलिया और उनके परिवार के बीच रिश्ते बिल्कुल भी सही नहीं चल रहे हैं। उनकी पत्नी आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए है। इतना ही नहीं इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में कर दी है। जिसके बाद अब कोर्ट द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है। आलिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं।

Also Read: इंडस्ट्री की मोह माया को छोड़, सन्यासी बने तारक मेहता फेम Shailesh Lodha? देखें फोटो

उन्होंने कुछ दिनों पहले ही वकील रिजवान सिद्दीकी के साथ शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में यहां तक कहा था कि उन्हें नहाने के लिए बाथरूम तक नहीं दिया गया। ना ही सोने के लिए बेड दिया गया। बड़ी मुश्किल से उनके दिन गुजरे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आलिया की शिकायत के बाद अब मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने नवाज पर नोटिस जारी कर दिया है।

इस विषय में आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) के वकील ने भी जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह नोटिस नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मैनेजर को प्राप्त भी हो चुका है। लेकिन अभी तक इसका कोई जवाब नहीं दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह पूरा मामला प्रॉपर्टी से जुड़ा हुआ है प्रॉपर्टी को लेकर ही आलिया सिद्दीकी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मां के बीच में विवाद चल रहा है। यहां मामला पुलिस तक पहुंच गया है। वहीं शिकायत के बाद कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Also Read – 7th Pay Commision: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सैलरी में होगी 90 हजार रुपये का इजाफा