केंद्रीय कृषि मंत्री की अध्यक्षता में हुआ राष्ट्रीय खरीफ सम्मेलन, किसानों को लेकर कही गई ये बातें

Ayushi
Published on:

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि कृषि का क्षेत्र हमारे देश की बड़ी आबादी को कवर करने के साथ ही रोजगार प्रदान करता है। हमारे गांवों व कृषि क्षेत्र की अथव्थ यवस्था बहुत मजबत हैू ,जिसके सहारे हम अनेक प्रतिकूलताओं से उबरते हैं। कृषि क्षेत्र ने तमाम प्रतिकूलताओं में भी अपनी प्रासंगगकता को ससद्ध किया है। किसानों के परिश्रम, भारत सरकार की कृषि की नीतियों व राज्य सरकारों के प्रयत्नों से कृषि क्षेत्र ने सकारात्मक योगदान हदया है और जीडीपी में भी कृषि क्षत्रे की ग्रोथ प्रतिकूलताओं के बावजदू बढी है।

तोमर ने कहा कि खेती-ककसानी के षवकास के सलए राज्यों को ककसी भी तरह की तकलीफ नहीं आने दी जाएगी, भारत सरकार राज्यों के साथ कंधे से कंधा समलाकर काम करती रहेगी। केंद्रीय मंत्री तोमर ने यह बात शक्रवार को राष्ट्रीय खरीफ सम्मेलन में कही। तोमर ने खरीफ की अच्छी फसल के सलए शभकामनाएं देते हुए राज्यों से आग्रह ककया कक खेती के क्षेत्र में देश में बहुत अच्छी प्रगती हो रही है, ततलहन व दलहन से भी सभी को और समल-जलकरु , समशन मोड पर काम करना चाहहए।

इस हदशा में भारत सरकार सबके सहयोग से काम कर रही है और उम्मीद है कक हम इनमें भी आत्मतनभरथ हो सकते हैं। तोमर ने सराहना की कि सभी किसानों व राज्य सरकारों ने समलकर काम किया है तथा आशा जताई की आगे भी योजनाबद्ध ढंग से काम करते रहेंगे। उन्होंने जैषवक खेती व जीरो बजि खेती को लेकर भी मागदथ शनथ हदया तथा सभी राज्यों में आगतेनक खेती का रकबा बढ़ाने पर जोर हदया।

तोमर ने कहा कक राज्यों को पहचान करना चाहहए कक वे कौन-कौन से हहस्सों को पूरी तरह आगेतनक कर सकते हैं तथा ककसानों को समय पर माकेि उपलब्ध करा सकते हैं। देश में 307 समसलयन खाद्यान्न उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जजसे हाससल करने के सलए तोमर ने शभकामु नाएं दी। खरीफ सम्मेलन में राज्यों ने भारत सरकार द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लॉकडाउन अवगध के दौरान दी गई छूि से ककसानों को बबना ककसी बाधा के कृषि काय थकरने की सुषवधा समली है।

सम्मेलन के दौरान षवचार-षवमश थसे महत् वपणथू मद्दों की पहचानु करने, कृषि आदानों का मूल्यांकन और आवश्यकता एवं उनकी जस्थतत का पता लगाने में सहायता हुई, जिससे महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों का मांग प्रशस्त हुआ है। सम्मेलन से देश में खाद्य उत्पादन के वांतछत लक्ष्य को प्राप्त करने के सलए रोडमैप और षवकसित करने के साथ ग्रामीण अथव्थ व्यवस्था को और मजबतीू समलेगी। सम्मेलन में केंद्रीय कृषि एवं ककसान कल्याण राज्य मंत्री परिोत्तम रूपाला व कैलाश चौधरी, सगचव संजय अग्रवाल, कृषि उत्पादन आयक्तु एस.के. मल्होत्रा तथा कृषि व उवरथक मंत्रालय के वररष्ट्ठ अगधकाररयों के साथ ही राज्यों के संबंगधत अगधकारी वर्चुअल शामिल हुए थे।