नाथद्वारा : भक्तों का इंतज़ार ख़त्म, 7 माह के बाद किए भगवान के दर्शन

Akanksha
Published on:

नाथद्वारा : कोरोना से धीरे-धीरे सामान्य होती स्थिति के बाद देश के प्रसिद्द मंदिरों के कपाट भी धीरे-धीरे सावधानी बरतने के साथ खोलें जा रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को राजस्थान के नाथद्वारा के विश्वविख्यात श्री कृष्णधाम श्रीनाथजी मंदिर के पट भी खोल दिए गए हैं. पूरे सात माह के बाद भक्तों ने भगवान के दर्शन किए. बता दें कि अभी मंदिर केवल स्थानीय भक्तों के लिए ही खोला गया है. उम्मीद है कि जल्द ही मंदिर में सभी को जाने की अनुमति भी प्रदान कर दी जाएगी.

बताया गया कि जब सोमवार को मंदिर खुला तो प्रातः काल की राजभोग की झांकी में 500 और संध्या काल की आरती झांकी में 600 स्थानीय श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किए. इस दौरान कोरोना नियमों का पालन भी किया जा रहा है. मंदिर में इस दौरान भक्तों की थर्मल स्क्रेनिंग के बाद तापमान की जांच की गई. वहीं अगली कड़ी में भक्तों के हाथ सैनिटाइज कर ही उन्हें श्रीनाथ जी के दर्शन करने दिए गए. लगभग 210 दिनों के बाद प्रभु के दर्शन से श्रद्धालु गदगद नज़र आए. हर किसी की जुबान बस यहीं कह रही थी कि फिर इस तरह की स्थिति उत्पन्न न हो.

दूसरी बार दर्शन 7 दिन बाद…

मंदिर के कपाट जरूर आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं, हालांकि नियमों की किसी भी तरह से अनदेखी नहीं की जा रही है. बता दें कि 27 अक्टूबर तक स्थानीय लोगों को ही दर्शन की अनुमति है. वहीं ऐसे श्रद्धालु जो एक बार दर्शन कर चुके हैं और दोबारा भगवान के दर्शन करना चाहते हैं तो उन्हें 7 दिनों के बाद पुनः दर्शन का मौका मिलेगा. हालांकि इस दौरान भक्तों की संख्या बढ़ती है तो 7 दिनों के स्थान पर समय बढ़ाकर 10 दिन भी किया जा सकता है.