नासा को पहली बार मिला मंगल गृह का नक्शा, रोवर ने बनाई अनोखी तस्वीर

Share on:

मंगलग्रह को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, नासा ने मंगल गृह का का नया नक्शा तैयार किया है. यह नक्शा वैज्ञानिकों ने लैंडर के उपकरणों की मदद से बनाया है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस उपकरण से ग्रहों की सतहों को देखा जाता है. वैज्ञानिकों का ऐसा मानना है कि इस तकनीक से मंगल गृह के बारे में और भी ज्यादा कई जानकारी जानने में मदद मिलेगी। हालांकि इस नक़्शे को अभी तक आधिकारिक तौर पर जारी नहीं किया गया है.

ज्यूरिख (ETH) में स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के भूभौतिकीविद् सेड्रिक श्मेल्ज़बैक ने बताया कि, “हमने एक ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया, जो यहां पृथ्वी पर विकसित की गई है.”

उन्होंने कहा कि, “हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह परत कितनी पुरानी है, लेकिन यह हमें दिखाता है कि उस साइट पर भूवैज्ञानिक इतिहास वास्तव में उससे कहीं अधिक जटिल है, जितना हमने मूल रूप से सोचा था. यह आशा की जाती है कि यह नई तकनीक वैज्ञानिकों को मंगल ग्रह के बारे में और ज्यादा जानने में मदद करेगी. इसी तकनीक का उपयोग करने वाले पिछले अध्ययनों से पता चला है कि मंगल पर कभी विशाल महासागर और नदियां होती थीं.”