नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह पर साधा जमकर निशाना, ट्वीट कर कहा…

Ayushi
Published on:

एमपी में पंचायत चुनाव को लेकर तेजी से तैयारियां की गई। लेकिन इस चुनाव की तारीखों की घोषणा और तैयारी के बीच ओबीसी आरक्षण का मामला अटक गया जिसकी वजह से पंचायत चुनाव को निरस्त कर दिया गया। लेकिन अब वापस से पंचायतों के परिसीमन के आदेश जारी किए गए है। ऐसे में इसको लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने एक ट्वीट शेयर कर दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है।

जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह को लेकर कहा है कि राजनीति में सिर्फ इफ्तारी तक सीमित रहने वाले दिग्विजय सिंह जैसे लोग आज अपने आप को हिंदू साबित करने में लगे हुए हैं, इससे अच्छे दिन और क्या होंगे? दिग्विजय जी आप देर आए दुरुस्त आए। देर से ही सही अब तो आप भी अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनने लगे हैं। उन्होंने कहा कि लोग देश में खुद को हिंदू साबित कर रहे हैं। इससे ज्यादा अच्छे दिन देश में नहीं हो सकते है।

Narottam Mishra