Narcotics : पौने दो लाख रूपये से ज्यादा का मादक पदार्थ पुलिस ने किया जप्त, एक मुहिम के दौरान किया कार्य 

rohit_kanude
Published on:

इंदौर जिले में शराब तथा अन्य मादक पदार्थों का अवैध रूप से क्रय-विक्रय करने वालों तथा अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशन में लगातार मुहिम चलाई जा रही है। मुहिम के दौरान कल 26 अक्टूबर को अपर कलेक्टर तथा प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्री राजेश राठौर के निर्देश पर आबकारी विभाग के अमले ने बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई दौरान अवैध परिवहन पर पौने दो लाख रूपये से अधिक मूल्य की शराब जप्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन भी जप्त किया गया।

आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राजीव मुदगल ने बताया कि मुहिम के दौरान कल 26 अक्टूबर 2022 को इंदौर जिले के आबकारी वृत्त भोई मोहल्ला में प्रभावी कार्यवाही की गई। गश्त के दौरान एयरपोर्ट रोड पर एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जिस पर वाहन चालक सुभाष पिता कैलाश पवार निवासी शांति नगर काकड़ जवाहर टेकरी थाना गांधीनगर को एक काले बैग को पीठ पर लादे हुए जिसमें 2 पेटी देशी प्लेन शराब की रखी होना पाया गया। शराब के परिवहन के लिए उसके पास कोई पास-परमिट नही था। शराब का अवैध रूप परिवहन करते पाये हुए जाने पर सुभाष के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम कर सुभाष को गिरफ्तार कर शराब एवं वाहन कब्जे में लिया गया। जिसका बाजार मूल्य एक लाख रूपये से अधिक है।

Also Read : सड़क सुरक्षा पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन, रोड सेफ्टी संबंधी विषयों पर होगी प्रस्तुतिकरण

इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई आबकारी वृत्त मालवा मिल में भी की गई। इस क्षेत्र में गश्त के दौरान एयरपोर्ट मेन रोड पर आरोपी के हाथ में पकड़े थैले पर शंका होने पर तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर एक पेटी कुल 50 पाव देशी मदिरा प्लेन के रखे पाए गये। रितिक पिता मदन निवासी शांति नगर काकड़ जवाहर टेकरी थाना गांधीनगर इंदौर के कब्जे में अधिपत्य सीमा से अधिक शराब पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण कायम किया गया। जप्त शराब का बाजार मूल्य पौने तीन हजार रूपये से अधिक है। जिले में अवैध रूप से मदिरा विक्रय करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।