मुंबई : डोंबिवली की केमिकल फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका, कई गाड़ियां जलकर ख़ाक, भीषण आग में फंसे कई लोग, रेस्क्यू जारी

srashti
Published on:

महाराष्ट्र के नडोंबिवली में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि राहत और बचाव कार्य के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस घटना में कितने जान-माल का नुकसान हुआ है। घटना में अभी और जानकारी का इंतजार है।

 

‘बॉयलर फटने से लगी भीषण आग’

डोंबिवली के औद्योगिक क्षेत्र में अंबर केमिकल कंपनी में बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं।और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज घटनास्थल से 3 किलोमीटर दूर तक सुनी गई और धुएं का गुबार देखा गया। फैक्ट्री के कर्मचारियों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया। वहीं किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग आसपास की फैक्ट्रियों तक फैल गई है जिसके कारण पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है।