हवा बंगला से राऊ तक का सड़क कार्य न होने पर सांसद नाराज़, अधिकारियों को लगाई लताड़

Pinal Patidar
Published on:

Indore News : सांसद शंकर लालवानी आज हवा बंगला से राऊ-रंगवासा तक की अधूरी पड़ी सड़क का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। सांसद शंकर लालवानी ने स्पष्ट कहा कि काम शुरू कर सड़क पर एक तरफ गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए हैं। इससे लोगों को परेशानी हो रही है यहां पर दुर्घटना की भी खबर मिली है।

Also Read – MP News : Omicron को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- डरने की जरूरत नहीं

शंकर लालवानी ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि महीनों तक काम पेंडिंग रहना मंजूर नहीं है और अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। अब हर काम के लिए एक तारीख के हिसाब से प्रोग्राम चार्ट देना होगा। साथ ही अगर कोई हादसा होता है तो अधिकारियों एवं ठेकेदार के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाएगी।

सांसद लालवानी के तेवर देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए और उन्होंने काम को जल्द पूरा करने का वादा किया सांसद लालवानी ने स्थानीय रहवासियों को भी कहा कि अगर काम रुकता है तो सीधे उन्हें सूचित करें।