MP News : Omicron को लेकर गृहमंत्री का बड़ा बयान, कहा- डरने की जरूरत नहीं

Ayushi
Updated on:
narottam mishra

MP News : मध्यप्रदेश के गृहमंत्री का हाल ही में एक बड़ा बयान सामने आया है। इस बयान में उन्होंने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर कुछ बातें कही हैं। बताया जा रहा है कि आज वह उज्जैन के दौरे पर है। यहां उन्होंने सबसे पहले महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। उसके बाद शनि मंदिर व मंगलनाथ मंदिर में भी दर्शन के लिए गए। ऐसे में उन्होंने कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से डरने की जरुरत नहीं है।

क्योंकि एमपी सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन व दवाएं उपलब्ध है। अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर हैं और प्रदेश में लगभग सभी जगह ऑक्सीजन प्लांट चालू हालत में हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर दहशत की जरूरत नहीं है। ओमिक्रान वैरिएंट को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

उज्जैन की केंद्रीय जेल के प्रहरी और जेलर पर लगे आरोपों पर कहा कि इसकी बारीकी से जांच हो रही है। आज उज्जैन दौरे में उनके साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव व अन्य नेता थे। जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले महाकालेश्वर मंदिर में गृह मंत्री करीब आधा घंटा रूके। फिर उन्होंने मंगलनाथ मंदिर पहुंचकर अभिषेक किया। उसके बाद वह थोड़ी देर यहां रुके ओर यहां से वह इंदौर के लिए रवाना हुए।