MP Weather : प्रदेश में भीषण गर्मी से लोग हुए परेशान, तापमान में हुई वृद्धि, इन जिलों का हाल हुआ बेहाल

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather Update: प्रदेश में लू का प्रभाव निरंतर बढ़ता ही जा रहा हैं, लेकिन रविवार को किसी भी जिले में लू नहीं चली। वहीं, राज्य के सभी जिलों का सर्वाधिक टेंपरेचर भी 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। हालांकि शनिवार की तुलना में रविवार को प्रदेश के सर्वाधिक टेंपरेचर में थोड़ी कमी जरूर रिकॉर्ड हुई। शनिवार को खरगोन में सर्वाधिक टेंपरेचर 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था, जो कि रविवार को घटकर 44.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इधर, मौसम विभाग ने सोमवार को भी प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी कर दिया है। खरगोन जिले में मंगलवार को सर्वाधिक टेंपरेचर 45 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, बुधवार से प्रदेश के लगभग एक दर्जन से अधिक जिलों में हीट वेव का हाई अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read – अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

खरगोन, खजुराहो में 45 के पार पहुंचा पारा

MP में गर्मी का थर्ड डिग्री टॉर्चर! खरगोन में पारा 46 डिग्री के पार, कई  जिलों में लू चलने की संभावना, mp weather update scorching heat in madhya  pradesh mercury crossed 46

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के तमाम जिलों का टेंपरेचर 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ है। इनमें से अधिकांश जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के लेवल को छूने को अग्रसर है। रविवार को भी खरगोन जिला प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा। यहां 44.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है। खजुराहो में 45 , नोगांव में 44.1, दमोह में 44, ग्वालियर में 43.6, गुना में 13.5, खंडवा में 43.5, रतलाम में 43.5, भोपाल में 43.3, सागर में 43.3, शिवपुरी में 43, टीकमगढ़ में 43, रायसेन में 42.4, सतना में 42.1, धार में 42, नरसिंहपुर में 42, रीवा में 42, उमरिया में 41.7, उज्जैन में 41.6, छिंदवाड़ा में 41.4, सीधी में 40.4, मलाजखंड में 40.4, मंडला में 41.2, जबलपुर में 41.1, नर्मदापुरम में 41, इंदौर में 40.8, बैतूल में 40.7 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक टेंपरेचर रिकॉर्ड हुआ है।

इन जिलों में लू की चेतावनी

Weather Forecast भीषण गर्मी और लू से राहत का इंतजार कर रहे लोगों के लिए  बुरी खबर पढ़िये- IMD की ताजा भविष्यवाणी - Delhi NCR Weather Update:  Meteorological Department issued latest ...

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि आने वाले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है, लेकिन 15 से 17 मई के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में लू चल सकती है। 21 मई तक प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि सोमवार को चंबल संभाग के जिलों में और रतलाम, धार, ग्वालियर, दमोह, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन और गुना जिलों में सोमवार को लू चल सकती है।

खरगोन देश का छठवां सबसे जलता हुआ जिला

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश का खरगोन रविवार को देश के सबसे गर्म जिलों में 6वे नंबर पर रहा। गौरतलब है कि शनिवार को 46 डिग्री सेल्सियस सर्वाधिक टेंपरेचर के साथ खरगोन देश का सबसे गर्म जिला और दुनिया का चौथा सबसे गर्म शहर बन गया था।