अगले 24 घंटों में प्रदेश के इन 10 जिलों में गरज चमक के साथ होगी तेज बारिश, चलेगी तेज हवाएं, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Simran Vaidya
Published on:

MP Weather: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी प्रदेश में तेज धूप और जला देने वाली गर्मी के दौरान एक बार फिर से हुई झमाझम बरसात ने लोगों को काफी ज्यादा रिलीफ पहुंचाई है। जहां एक ओर वर्षा और तेज हवाओं के कारण कई जिलों के टेंपरेचर में भी काफी ज्यादा मंडी देखने को मिल रही हैं। राजधानी भोपाल में भी लगभग 40 किमी की गति से हवा चलने के साथ-साथ एक बार फिर बौछार का सिलसिला देखने को मिला, जिससे टेंपरेचर में कमी के साथ रात में थोड़ी शीतलता का अनुभव किया गया। इसी के साथ आसपास के जिलों में भी मामूली और भारी फुहारों का सिलसिला देखने को मिला।

राजधानी भोपाल से लगे रायसेन जिले में सबसे अधिक 14 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई है। इसके आलावा नर्मदापुरम, सागर, गुना, भिंड. मुरैना, सिवनी, नौगांव और दतिया में भी कई स्थानों बारिश हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए मौसम के ऐसे ही बने रहने का अंदेशा बताया है। साथ ही कई जगहों पर तेज हवाओं के चलने के भी आसार जताए गए हैं। इसके अतिरिक्त कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ साधारण वर्षा का सिलसिला देखने को मिल सकता है।

Also Read – इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, होगी धन-ऐश्वर्य की प्राप्ति, भाग्य का मिलेगा पूरा साथ

इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट

MP Weather News: मध्यप्रदेश के इन शहरों में 24 घंटे के अंदर बारिश के आसार ठंड की होगी वापसी - Mp weather news madhya pradesh rain forecast updates in hindi

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार-गुरुवार की रात नर्मदापुरम, इंदौर, सागर और ग्वालियर संभाग में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ मामूली वर्षा का सिलसिला देखने को मिल सकता है। वहीं तेज हवाओं के चलते कई जिलों के टेंपरेचर में गिरावट आने के भी आसार व्यक्त किए गए है। मौसम विभाग ने इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, धार, श्योपुर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडौरी जिले में बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है।

तेज हवाओं के चलते पारा गिरा

MP Weather Alert: मप्र में जारी रहेगा झमाझम का दौर, 1 दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - MP Breaking News

इसी के बीच प्रदेश के कई जगहों में तेज हवाओं के चलते पारा गिरने से टेंपरेचर में दो से तीन डिग्री तक कमी रिकॉर्ड की गई है। वहीं दिन का सर्वाधिक टेंपरेचर स्थिर बने रहने से मौसम में सूखा छाया रहेगा। हालांकि दिनभर राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैल संभाग में सर्वाधिक टेंपरेचर साधारण से ज्यादा बना रहा, जो कि शाम होते-होते तेज हवा और बरसात के चलते कम हो गया।

मध्‍य प्रदेश में मानसून की तारीख

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में इसलिये हो रही छिटपुट बरसात जानिये कब होगी तेज बारिश - Madhya Pradesh Weather Update This is why it is raining in Madhya Pradesh know

मौसम विभाग ने प्रदेश में मानसून की दिनांक जताते हुए कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून इस बार तीन दिन की देरी के साथ 19 जून को प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। हालांकि इसके चार-पांच दिन आगे पीछे होने की भी आशंका जताई गई है। वहीं बारिश इस बार भी पिछले साल की तरह अच्छी होने की आशंका जताई जा रही है।