MP Weather : आने वाले तीन दिनों में इन 12 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Shivani Rathore
Published on:

मध्य प्रदेश (MP) में मौसम निरन्तंर अपना रूप परिवर्तित कर रहा है। एक और जहां वातावरण में उमस और तापमान में बढ़ौतरी महसूस हो रही है, वहीं दूसरी तरफ मानसून की विदाई लगभग तय होने के बावजूद प्रदेश के कई संभागों के विभिन्न इलाकों में बारिश की गतिविधियां जारी है। भोपाल मौसम विभाग के अनुसार हालांकि इस दौरान चिंताजनक बारिश की सुचना किसी संभाग के लिए नहीं है, परन्तु इस दौरान प्रदेश के कई संभागों के जिलों में अच्छी-खासी वर्षा होने की प्रबल संभावनाएं भी मौसम विभाग ने व्यक्त है।

Also Read-आश्विन कृष्णा द्वितीय Live Darshan : कीजिए देशभर के प्रमुख मंदिरों के मंगला दर्शन

आने वाले तीन दिनों में इन 12 जिलों में हो सकती है भारी बारिश

भोपाल मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में मानसून की विदाई के बावजूद अभी भी कई संभागों के विभिन्न जिलों में बरिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार आज से आने वाले तीन दिनों में प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित ,नर्मदापुरम, ग्वालियर शहडोल, जबलपुर, और चंबल संभाग के सभी जिलों में और पन्ना, सागर, शाजापुर, दमोह,, छतरपुर और आगर मालवा आदि जिलों में तेज बारिश की संभावनाएं बन रही हैं।

Also Read-जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का 99 साल की उम्र में हुआ निधन, नरसिंहपुर में ली अंतिम सांस

इन जिलों में भी हो सकती है सामान्य बारिश

मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी इंदौर के साथ ही प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन और धार और देवास जिलों के विभिन्न इलाकों में भी आज बूंदाबंदी से लेकर सामान्य से कुछ तेज बारिश के आसार बन रहे हैं। हालॉकि मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश की संभावना से इंकार किया है।

नए वेदर सिस्टम का है प्रभाव

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में वर्तमान में हो रही बरिश के लिए मानसून नहीं वरन नए वेदर सिस्टम जिम्मेदार हैं। अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बनने वाली नमी, छोटे बादलों का स्वरूप धर कर प्रदेश में मौसम को प्रभावित कर रहे हैं और बारिश की वर्तमान गतिवधियों को संचालित कर रहे हैं।