MP Weather : मध्य प्रदेश में तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया रेड अलर्ट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: August 22, 2022
weather alert

इस समय देश के अनेक स्‍थानों पर मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। शहर में आज एक बार फिर मानसून की भारी बारिश देखने को मिल सकती है। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के कारण पूरे पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज और कल भी तेज बारिश के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।ध्य प्रदेश के लोगों को अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है।

जानकारी के लिए बता दें आज सुबह से ही राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्थितियां एक बार फिर बिगड़ने लगी है। वहीं बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विभाग ने भोपाल सहित, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलो के साथ सागर, दमोह, नरसिंहपुर और जबलपुर जिलो में अत्याधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read – राज्यपाल मंगू भाई पटेल हुए कोरोना पॉजिटिव, भोपाल एम्स में भर्ती

इसके अलावा जानकारी के लिए बता दें रीवा, नर्मदापुरम और चंबल संभागों के जिलों सहित अनूपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाडा, सिवनी, मण्डला, बालाघाट, खण्डवा, धार और देवास में भी भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटो से ज्यादा समय से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें पानी से लबालब हो गई है। साथ ही नदी नाले भी उफान पर है।