MP: PM और CM दोनों अच्छी एक्टिंग कर लेते हैं: कमलनाथ

Akanksha
Published on:
MP News

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बड़वानी ( Barwani Rally) में आयोजित रैली संबोधित की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के लोगों को किसी से डरने की जरूरत नहीं है, कांग्रेस पार्टी आदिवासियों के हितों के लिए पूरा संघर्ष कर रही है और हर मोर्चे पर डटी हुई है। बता दें कि, कांग्रेस पार्टी ने आज बड़वानी में आदिवासी अधिकार जन आक्रोश रैली का आयोजन किया।

ALSO READ: Indore News : चोर पेट्रोल पंप मालिक ने 35 लीटर की टंकी में 45 लीटर पेट्रोल कैसे भर दिया खूब मचा हंगामा

आदिवासी दिवस के अवकाश को समाप्त किए जाने और आदिवासी वर्ग के अधिकारों के हनन के खिलाफ कांग्रेसी पार्टी की रैली में 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए। पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की स्थिति बहुत विकट हो गई है। शिवराज सिंह चौहान ने हर महीने एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, मैं आपसे पूछता हूं कि ये रोजगार कहां हैं, नौकरियां कहां हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोनों ही एक्टिंग करने में बहुत आगे हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सलाह दी कि वे मुंबई चले जाएं और वहां जाकर सलमान खान की तरह एक्टिंग करें। ऐसा करने से वे अभिनय के क्षेत्र में प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगे! उन्होंने कहा कि प्रदेश में आदिवासी समाज की स्थिति लगातार गिरती जा रही है लेकिन शिवराज सिंह चौहान की आंखें खुली होने के बावजूद वह कुछ देखते नहीं और कान खुले होने के बावजूद वह कुछ सुनते नहीं, वह तो सिर्फ मुंह चलाना जानते हैं।

ALSO READ: Indore News : लालवानी की आईजी से मुलाकात, इंदौर की कानून व्यवस्था पर जताई नाराजगी

उन्होंने कहा कि ने कहा कि यह शिवराज सरकार सौदेबाजी से बनी सरकार है। वे चाहते तो सौदेबाजी करके अपनी सरकार बचा लेते, लेकिन सौदेबाजी की सरकार चलाना कांग्रेस की आदत नहीं है। हम सत्य और सिद्धांतों के साथ अडिग रहते हैं। कमलनाथ ने कहा कि जनता यह सच्चाई जानती है कि किस तरह से खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई गई है। इसलिए 2023 में जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होंगे तो जनता एक बार फिर सच्चाई के साथ खड़ी होगी और कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत में सत्ता में लेकर आएगी।