MP News: 1 फरवरी तक होगा मतदाता सूची तैयार करने का काम

Raj
Published on:

भोपाल। कोरोना की तीसरी लहर के बीच निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार करने के साथ ही अन्य कार्य करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया था और इसके अनुसार 1 फरवरी तक मतदाता सूची तैयार करने का काम होगा और इसके साथ ही 7 फरवरी तक सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपने के भी निर्देश दिए गए है।

ALSO READ: Indore: नियम के विपरीत काम करना पड़ा महंगा, आर्किटेक्ट का लायसेंस निरस्त

कब -क्या होगा
. मतदान केंद्रों के पुनरीक्षण के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु कंट्रोल टेबल चेक लिस्ट 21 जनवरी तक आयुक्त नगर पालिका निगम और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सौंपना अनिवार्य ।
. मतदान केंद्रों के युक्ति युक्तिकरण के संबंध में प्रस्ताव 22 जनवरी तक तैयार किया जाना अनिवार्य ।
. युक्ति युक्तिकरण के संबंध में प्रस्ताव का परीक्षण 24 जनवरी तक कर उसे अंतिम रूप देना होगा।
. 1 फरवरी तक मतदाता सूची तैयार करने के कार्य के अलावा शिफ्टिंग सूची, विलोपन सत्यापन सूची और संशोधित सत्यापन सूची तैयार कर अधिकारी को उपलब्ध कराना होगा।
. मार्किंग के लिए सूची 3 फरवरी तक प्राधिकृत अधिकारी तक पहुंचेगी।
. 11 फरवरी तक इसकी जांच और वैरीफिकेशन का कार्य संपन्न किया जाएगा।
. संबंधित विवादों का निपटारा करने के लिए 14 फरवरी तक का समय ।
. 15 फरवरी तक वेरिफिकेशन होने के बाद सूची ईआरएमएस में प्रविष्टि के लिए 17 फरवरी तक सौंपी जाएगी।
. 18 फरवरी तक सूची रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को पुनः सौंपी जाएगी ।