MP News: महिला अपराध रोकने पर प्रदेश सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट : गीता हनवत

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: October 5, 2021

मध्य प्रदेश में महिला अपराध रोकने पर जल्द ही प्रदेश सरकार को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि महू विश्वविद्यालय की शोधार्थी गीता हनवत द्वारा पूर्व से ही समाज सेवी का कार्य किया जा रहा है वे बताते है कि विश्वविद्यालय में पीएचडी के दौरान और अधिक सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।

विश्वविद्यालय में रहते हुए उन्होंने एससी एसटी एक्ट, विजिटिंग फैकल्टी, एनजीओ के मध्य से ट्राइबल क्षेत्र में मास्टर ट्रेनर के रूप में सरपंच पंचो को ट्रेनिग दी जा चुकी है और अभी ओबीसी कल्याण के लिए महाजन आयोग पर कार्य करने के साथ साथ मध्य प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध व उनके संवैधानिक प्रावधानों पर कार्य कर रहे है। साथ ही वह चाहती है कि बालाघाट जिले से कोई भी छात्रा महू विश्वविद्यालय में प्रवेश लेती है तो वे उनके रहने की व्यवस्था करें।