MP News: वैक्सीन लगाने गई टीम पर हमलावर हुए लोग, पत्थर मारे

Share on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के निमना गांव में वैक्सीन लगाने पहुंची टीम पर दो लोगों ने हमला कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक ग्रामीण वैक्सीनेशन टीम को ईंट लेकर मारते दिखाई दे रहा है। ग्रामीण की इस हरकत से टीम में शामिल महिलाएं घबरा गईं। इसके बाद इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों पर मामले दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

ALSO READ: Ananya Pandey के देसी अंदाज पर फिदा हुए फैंस, देखें हॉट फोटोशूट

आपको बता दें कि, वैक्सीनेशन अभियान के तहत दो दिन पहले हेल्थ वर्कर डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे थे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता औरउनके सहयोगियों के साथ मालदार पिता बोदर खां और मुश्ताक पिता मालदार ने मारपीट व बदसलूकी की। दरअसल, आरोपी टीका नहीं लगवाना चाहता है और वो इसी बात से नाराज था। वैक्सीनेशन टीम की शिकायत पर इन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी मुश्ताक को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी भी दूसरे की तलाश जारी है। साथ ही एसडीएम नसरुल्लागंज ने बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। ऐसी घटना होगी, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।