MP News: बेटी ने मां के खिलाफ दर्ज कराई FIR, बोली- बात-बात पर खुदकुशी….

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: December 15, 2023

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक अनोखी घटना सामने आई है। थाटीपुर थाना क्षेत्र के खलीफा कॉलोनी में बेटी ने अपनी मां को कचरा फैलाने से रोका तो गुस्से में मां ने बेटी के साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं जब बेटी ने विरोध किया तो मां ने उसे खुदकुशी करने की धमकी भी दी । इतना सब होने के बाद पीड़ित बेटी ने थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मारपीट के दौरान आई चोटें

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 साल की रागनी कुशवाहा ने पुलिस को फोन करके अपनी मां के हाल की जानकारी दी। उसने फोन पर बताया कि उसकी मां गिरिजा देवी ने कमरे के अंदर कचरा फैलाया हुआ है। जब उसने अपनी मां को कचरा फैलाने से रोका तो गुस्साई मां ने नाराज होकर बेटी की जमकर पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस रागिनी के घर पहुंची। मारपीट के दौरान रागिनी को शरीर में चोटें आई है, इलाज के लिए पुलिस ने उसे अस्पताल भेज दिया। शिकायत के बाद मां गिरिजा देवी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।

मां हर कभी देती है खुशखुशी करने की धमकी

रागिनी ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मां अक्सर कमरे में कचरा फैला देती है। पहले भी वह कई बार इस बात का विरोध कर चुकी है। इतना ही नहीं हर छोटी-छोटी बात पर मां उसे खुदकुशी करने और जान से मारने की धमकी भी देती है। सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि इस मामले में बेटी की शिकायत पर मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।