लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मात्र 1 दिन शेष है। जिसके चलते देश में चुनावी चर्चा ज़ोरो-शोरो पर है। इसी बीच मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अगर एक भी कार्यकर्ता पार्टी छोड़ता है तो उसे रोकना मेरी जिम्मेदारी है। उनकी समस्या का समाधान होना चाहिए।
एक इंटरव्यू में जीतू पटवारी ने पार्टी नेताओं में तालमेल, दलबदल समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की। भय और लालच से भरे लोगों को विपक्ष से कोई मतलब नहीं है। वे जनहित में विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सकते। सत्ता में बैठे ऐसे लोगों को शुभकामनाएँ।
उन्होंने छिंदवाड़ा को लेकर कहा कि हमारी रणनीति है कि हम यह चुनाव स्थानीय स्तर पर ही लड़ेंगे। अगर हम चुनाव को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाएंगे तो बीजेपी की जिद दूसरे स्तर पर चली जाएगी। कमलनाथ जी ने छिंदवाड़ा को 45 साल दिये हैं। वहां के लोगों का उनसे व्यक्तिगत जुड़ाव है, इसलिए कांग्रेस के प्रचार का फोकस छिंदवाड़ा के कमलनाथ जी के कनेक्शन पर है। भाजपा के तांडव और हठधर्मिता से कांग्रेस को फायदा होगा। मेरा दावा है कि छिंदवाड़ा डेढ़ लाख से जीतेगा।