MP News : ब्लड कैंसर ने ली मासूम की जान, जन जागृति समिति करेगी आखिरी इच्छा पूरी

Suruchi
Updated on:

MP News : अत्यंत दुख के साथ आपकी मुस्कान जन जागृति समिति (Jan Jagriti Samiti) इस मासूम बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित करती है। राहुल गाँधी नगर निवासी एक फूल सी बच्ची आज सुबह ईश्वर को प्यारी हो गयी, तम्मना को ब्लड कैंसर (Blood Cancer) था धनतेरस पर डॉ ने उसके माता पिता को कहा था बच्ची को डिसचार्ज मत करो, परंतु दीवाली पे घर में अंधेरा रहेगा और पैसों की तंगी की वजह से माता पिता बच्ची को घर ले आये, 12 नवंबर को तम्मना के पिता बच्ची को लेकर आपकी मुस्कान आयुर्वेदिक केंद्र लाये, संस्था सचिव शालिनी रमानी ने बच्चे को एक्यूप्रेशर थेरेपी थी, थेरपी लेते ही बच्ची की साँस लेनी की गति में सुधार आने लगा, संस्था सचिव ने माता पिता को अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी और पैरों पे मसाज करने को कहा परंतु शायद ईश्वर को तम्मना की ज़्यादा ज़रूरत थी।

ये भी पढ़े – Bhopal: जन-जन जागरण अभियान को लेकर हुई राज्यसभा सांसद की प्रेस कॉन्फ्रेंस

संस्था सचिव शालिनी रमानी ने लॉक डाउन में फर्स्ट डोज़ वैक्सीनशन के दौरान बुज़ुर्गों को निःशुल्क एक्यूप्रेशर मसाज थेरेपी अभियान चलाया था, संस्था सचिव का सोचना है, तम्मना उनके पास इस अभियान को याद दिलवाने आयी थी, आपकी मुस्कान जन जागृति समिति प्यारी बच्ची तम्मना को भाव पूर्वक श्रद्धांजलि देते हुए प्रण करती है अब से संस्था हर शनिवार निःशुल्क एक्यूप्रेशर मसाज शिविर लगाएगी, ताकि हर शनिवार को संस्था इस मासूम बच्ची की तम्मना की तम्मना पूरी कर सके। संस्था सचिव का मानना है सभी दानों से श्रेष्ठ है दुआ दान, सभी से निवेदन है इस बच्ची तम्मना के लिए प्राथना करें।