MP: शहडोल में 229.66 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण, वर्चुअली शामिल होंगे प्रधानमंत्री मोदी

Share on:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर शहडोल में राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होंगे। इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी छिंदवाड़ा के बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय और जबलपुर के राजा शंकर शाह व रघुनाथ शाह संग्रहालय का राष्ट्र को समर्पण करेंगे।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, जनजाति कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह सहित जनप्रतिनिधि और जनजातीय समाज के कई लोग उपस्थित रहेंगे।

इस दौरान, 229.66 करोड़ रुपये की लागत से 76 विकास परियोजनाओं का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री आदिवासी उद्यमिता को बढ़ावा देने और उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने के लिए 300 वन धन विकास केंद्रों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, आदिवासी छात्रों के लिए लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 10 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन किया जाएगा।

धार-धरमपुरी क्षेत्र के विकास विजन डॉक्यूमेंट का उद्घाटन

धार के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा, जिसमें राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। दोपहर एक बजे होने वाले इस कार्यक्रम में वे FRA एटलस के साथ धार और धरमपुरी विधानसभा क्षेत्रों के विजन डॉक्यूमेंट का विमोचन करेंगे।

कार्यक्रम में सिकल सेल उन्मूलन 2047 डाक टिकट का अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही 334.36 करोड़ रुपये की लागत से 57 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और उद्घाटन किया जाएगा। राज्यपाल और मुख्यमंत्री योजना लाभार्थियों को लाभ और दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल प्रदान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान जनजातीय गौरव सांस्कृतिक प्रदर्शनी और विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे।