शिवराज की सभाएं हुई रद्द, हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश

Shivani Rathore
Published on:
shivraj

हाई कोर्ट के ग्वालियर ब्रांच ने जारी किये फरमान, सभाएं करने पर लगाई पाबन्दी,वर्चुअल रैली करने से पूर्व लेना होगा चुनाव आयोग से लेनी होगी अनुमति। इस आदेश के आने के बाद शिवराज ने एक बयान जारी करते हुए कहा है कि ‘हम माननीय न्यायालय का सम्मान करते हैं, उनके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन इन फैसले के सम्बंध में सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं क्योंकि एक देश में दो विधान जैसी स्थिति हो गई है।’

आगे उन्होंने कहा कि ‘आज मेरी अशोक नगर के शाडोरा और भांडेर के बराच सभाएं थीं, मैं दोनों जगह के भाइयों-बहनों से क्षमाप्रार्थी हूं।’हमने दोनों जगह की सभाएं निरस्त की हैं क्योंकि HC की ग्वालियर बेंच ने सभाएं न करने का फैसला दिया है।

शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश के एक हिस्से में रैली व सभा हो सकती है, दूसरे हिस्से में नहीं हो सकती। बिहार में सभाएं हों रही हैं, रैलियां हो रही हैं। लेकिन मध्यप्रदेश के एक हिस्से में सभाएं नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि हम न्याय की आस लिए सर्वोच्च न्यायालय जा रहे हैं, हमें विश्वास है कि न्याय मिलेगा।