MP Election Result : दिग्विजय सिंह का सिंधिया पर बड़ा हमला, कहा – अब हमारे पास कोई गद्दार नहीं

Share on:

MP Election : पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों का रिजल्ट 3 तारीख रविवार को आना है, जिसका सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एग्जिट पोल सामने आने के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रहे हैं। इस दौरान राजनीतिक बाजार भी काफी ज्यादा गर्म है।

आए दिन कोई ना कोई नेता किसी ने किसी पर आरोप लगाता हुआ भी नजर आता है दोनों ही पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर चुकी है। एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने कार्यकर्ताओं को जीत का दावा पहले ही कर चुके हैं तो वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी की बहुमत के साथ सरकार बनने का दावा किया है।

लेकिन इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोला है और उन्होंने कहा है कि अब हमारे पास कोई सिंधिया नहीं है, कोई गद्दार नहीं है कल सब कुछ साफ हो जाएगा। गौरतलब है कि, 3 दिसंबर को रिजल्ट आना है, लेकिन इससे पहले नेताओं की जुबानी जंग तेज हो गई है।

बता दें कि, एक समय कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने साल 2020 में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और उनके साथ 22 अन्य विधायकों ने भी इस्तीफा दे दिया था जिसकी वजह से 2018 में बनी कांग्रेस की सरकार 15 महीने में ही गिर गई थी, जिसके बाद से लगातार कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर हमला बोलते हुए नजर आते है।