MP Election : BJP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक कमलेश सुमन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल

Deepak Meena
Published:
MP Election : BJP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक कमलेश सुमन ने पार्टी से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल

MP Election : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को 15 दिन बचे हैं, लेकिन इस बीच भी प्रदेश में दल बदल की राजनीति जमकर देखने को मिल रही है। आए दिन कई नेता अपनी पार्टी से नाराज होकर दूसरी पार्टी में शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं। बता दे कि, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान होने के बाद से ही नेताओं का पार्टी बदलने का दौर शुरू हो गया था।

लेकिन टिकट वितरण के बाद इसकी रफ्तार और तेजी से बढ़ गई है। इस बीच मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। बता दें कि अंबाह विधानसभा से पूर्व विधायक व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य कमलेश सुमन ने शनिवार को अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी नहीं बची है उन्होंने टिकट वितरण को लेकर भी काफी कुछ कहा है उनका कहना है कि गद्दारी करने वाले नेताओं को टिकट दे दिया जाता है। उन्होंने पार्टी से नाराज होकर अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।