MP DA Hike : मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) के कर्मचारियों (Employees) के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) की अध्यक्षता में विधानसभा परिसर में स्थित समिति कक्ष में कैबिनेट की बैठक की गई। इस बैठक की शुरुआत “वंदे मातरम” से हुई।
वहीं इस बैठक में ये निर्णय लिया गया है कि मध्यप्रदेश में पशु चिकित्सा इकाई योजना जल्द ही लागू की जाएगी। साथ ही ये भी निर्णय लिया गया है कि एमपी के कर्मचारियों को अप्रैल से 11 प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया जाएगा। इसका मतलब ये है कि अब कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
Must Read : “The Kashmir Files” का पोस्टर नहीं लगने पर Indore में हुआ विवाद, देखें वीडियो
इसके अलावा इस बैठक में राम वन गमन पथ योजना पर भी चर्चा की गई जिसमें कहा गया कि क्रियान्वयन का काम और संस्कृति विभाग देखेगा। साथ ही सरकार ने आज बैठक में निवाड़ी और आगर जिले में शहरी विकास अभिकरण के लिए 5 -5 पदों की स्वीकृति पर भी मंजूरी दे दी गई है।