MP उपचुनाव : भाजपा की जीत से गदगद हुए गृहमंत्री मिश्रा, दिया यह बड़ा बयान

Share on:

भोपाल : मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव के रूझानों के बाद अब हार-जीत की जानकारी भी सामने आ रही है. 28 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 10 सीटों पर जीत हासिल कर ली है जबकि 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 7 और अन्य 1 पर आगे है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. जबकि कांग्रेस ने भी अपनी हार स्वीकार कर ली है. प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसी बीच प्रदेश की जनता का भाजपा को वोट देने के लिए आभार प्रकट किया है.

गृहमंत्री मिश्रा ने कहा है कि, प्रदेश की जनता को बधाई, आभार. मेरी सहानुभूति उन लोगों के साथ है जो कमलनाथ को सीएम बना रहे थे. मेरी सहानुभूति उनके साथ भी है जो कांग्रेस को 24 सीट दे रहे थे. मेरी सहानुभूति दिग्विजय सिंह के साथ भी है, जो जहाँ से आये है वह लोग वहीं जाकर विश्राम करे. दिग्विजय सिंह नर्मदे हर करके पूरी कांग्रेस को घर भेज दिया.

मिश्रा ने आगे कहा कि, कमलनाथ ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया था. दिग्विजय सिंह ईवीएम को लेकर संदेह जताया था तब ही हम लोगों को लग गया था कि भाजपा पूर्ण बहुमत से जीत रही है. गृहमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से बहुत ही अच्छा संदेश दिया था. कमलनाथ के ट्वीट के लिए बहुत बहुत बधाई दिग्विजय सिंह ने 29 अक्टूबर को एक ट्वीट किया था जिसमे लोकतंत बचाओ का जिक्र था. आज जनता ने लोकतंत्र को बचा लिया.

कमलनाथ पर हमला…

मिश्रा ने पूर्व सीएम पर इस दौरान जमकर हमला बोला. कमलनाथ को लेकर उन्होंने कहा कि, कमलनाथ अपने ट्वीट में केवल भारतीय जनता पार्टी का नाम लिखना भूल जाते थे, लेकिन उनकी सारी भविष्यवाणी आज शजी साबित हो रही है. कमलनाथ ने वल्लभवभन को दलालों का अड्डा बना दिया था, उनका चार्टेड प्लेन तैयार है और वह कभी भी भोपाल से बाहर जा सकते हैं.