भोपाल : कांग्रेस पार्टी के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी 28 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सांवेर से तुलसीराम सिलावट, जौरा से सूबेदार सिंह, सुमावली से एदल सिंह, मुरैना से रघुराज सिंह, डबरा से इमरती देवी, सुर्खी से गोविंद सिंह राजपूत, नेपानगर से सुमित्रा देवी, सुआसरा से हरदीप सिंह, मांधाता से नारायण पटेल, ब्यावरा से नारायण सिंह पवार, हाटपिपल्या से मनोज चौधरी को टिकट दिया.
भाजपा ने मेहगांव से ओ पी एम भदौरिया, अंबाह से कमलेश जाटव, गोहद से रणवीर सिंह जाटव, ग्वालियर से प्रद्युम्न सिंह तोमर, ग्वालियर पूर्व से मुन्ना लाल गोयल, करेरा से जसवंत जाटव, पोहरी से सुरेश धाकड़, मुंगावली से ब्रजेन्द्र सिंह यादव, मलेहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी, अनुपूर से बिसाहूलाल सिंह, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आदि को टिकट दिया.
3 नवंबर को मतदान, 10 को परिणाम…
बता दें कि 29 नवंबर को चुनाव आयोग द्वारा मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीख़ों का ऐलान किया गया था. जिसके मुताबिक, प्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान किया जाएगा. जबकि परिणाम 10 नवंबर को घोषित होंगे. बता दें कि 10 नवंबर को ही बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे भी जारी किए जाएंगे.