MP News: सेहत से ज्यादा जान के लिए खतरा बनी ‘बीड़ी’! पीने से रोका तो कर डाली हत्या

Mohit
Published:

MP News रतलाम: रतलाम (Ratlam) जिले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां आज यानी शनिवार की अलसुबह एक युवक ने 45 वर्षीय सुरेश जोशी को लाठी और पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या का कारण सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. हत्या का कारण यह था कि, 45 वर्षीय सुरेश को बीड़ी पीने (Smoking Beedi) से मना कारण बाद भी उसने युवक की नहीं मानी. इसी बीच दोनों में काफी विवाद बढ़ गया.

यह भी पढ़े – Indore : आयुक्त ने निर्माणाधीन पुल का कार्य जल्द पूरा करने के दिए सख्त निर्देश

जानकारी के अनुसार सुरेश जोशी सुबह करीब चार बजे कहीं जा रहा था. रास्ते मे उसे आरोपित भगवान सिंह मिला. दोनों परिचित थे, इस कारण बातचीत करने लगे. इसी बीच सुरेश जोशी बीड़ी पीने लगा. भगवान सिंह ने उसे बीड़ी पीने से मना किया, लेकिन सुरेश जोशी नहीं माना. इस पर भगवान सिंह को गुस्सा आ गया, उसने पहले हाथापाई की फिर लाठी से मारने लगा और पत्थर भी मारे, इससे सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गया व उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़े – Urfi Javed की इन तस्वीरों को देंख आपकी भी उड़ जाएगी नींद

जिसके बाद भगवान सिंह ने कई बार बीड़ी पीने से मना किया लेकिन सुरेश ने भगवान की एक बात नहीं सुनी. जिसके बाद भगवान सिंह को गुस्सा आ गया. फिर दोनों में हाथापाई शुरू हो गई. झड़प के दौरान ही भगवान ने सुरेश को लाठी से मारना शुरू कर दिया और सुरेश काफी घायल हो गया. जिसके बाद दर्द से मौके पर ही सुरेश ने अपना दम तोड़ दिया.