Indore : आयुक्त ने निर्माणाधीन पुल का कार्य जल्द पूरा करने के दिए सख्त निर्देश

Suruchi
Published on:

Indore : आयुक्त प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) ने बताया कि कुलकर्णी भटटा पर निर्माणाधीन पुल का कार्य अंतिम चरण में है। विदित हो कि रूपये 15 करोड की लागत से 100 फीट चौड़ा व 120 फीट लंबाई का पुल तथा पुल के दोनो ओर 400-400 फीट के एप्रोच रोड का निर्माण किया जा रहा है।

Read More : Lockup: 😱फिर विवादों में आया कंगना का शो, अंजली के प्राइवेट पार्ट पर मुनव्वर ने…😱

एप्रोच रोड निर्माण में बाधक लगभग 200 से अधिक परिवारों का पुनर्वास किया गया है। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा पुल निर्माण का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उक्त पुल निर्माण से भंडारी ब्रिज से परदेशीपुरा तथा परदेशीपुरा से भंडारी ब्रिज का यातायात सुगमता से हो सकेगा।