मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में मंगलवार को एक 8 साल का बच्चा खेत में खुले बोरिंग में गिर गया था। बता दें कि बच्चे के नाम लोकेश था जो अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था। बच्चे के बॉलिंग में गिरने की खबर मिलने के बाद फॉरेन ही बचाव कार्य शुरू किया गया।
एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई तमाम प्रयासों के बावजूद बच्चे को नहीं बचाया जा सकता। जानकारी के अनुसार बच्चा इस बोरवेल में 77 फीट पर अटक गया था। जिसे बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी। लेकिन लोकेश जिंदगी की जंग हार गया एक और खुले गड्ढे में मासूम की जान ले ली।
बता दें कि इस मामले की जानकारी सामने आने के बाद खुद प्रदेश का मुखिया पल पल पर बच्चे की खबर ले रहे थे। जिस तरह से बचाव कार्य चल रहा था उम्मीद थी के बच्चे को बचा लिया जाएगा लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।खबरों के अनुसार 48 फीट तक खुदाई कर दी गई थी। लेकिन तब तक लोकेश ने दम तोड़ दिया था।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि खेत मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं अभियान चलाकर लोगों को इस तरह से खुले गड्ढों को पैक करने की जानकारी दी जाएगी। वहीं लोकेश की मौत की कलेक्टर ने पुष्टि की उन्होंने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी बच्चे को बचाया नहीं जा सका सभी ने बच्चे के लिए दुआ मांगी लेकिन भगवान ने दुआ कबूल नहीं की।