MP 67th Foundation Day : मुख्यमंत्री शिवराज के साथ गायक शंकर महादेवन दिखी शानदार जुगलबंदी, जमकर झूमे दर्शक

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 2, 2022

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में मप्र का 67वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में 400 कलाकारों ने शिव महिमा की प्रस्तुति दी। इसके बाद बॉलीवुड की प्रसिद्ध संगीत निर्देशक की जोड़ी शंकर महादेवन, एहसान नूरानी एवं लॉय मेंडोंसा के बैंड ने हवा समा बांध दिया। शंकर महादेवन के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिव तांडव स्त्रोत की साथ में प्रस्तुति दी। शंकर, एहसान और लॉय के गीतों पर श्रोता जमकर झूमे।

 

MP 67th Foundation Day : मुख्यमंत्री शिवराज के साथ गायक शंकर महादेवन दिखी शानदार जुगलबंदी, जमकर झूमे दर्शक

MP 67th Foundation Day : मुख्यमंत्री शिवराज के साथ गायक शंकर महादेवन दिखी शानदार जुगलबंदी, जमकर झूमे दर्शक
मुख्यमंत्री शिवराज ने शंकर-एहसान-लॉय बैण्ड ने दर्शकों का अभिवादन किया। सीएम शिवराज सिंह ने मंच पर जाकर शंकर-एहसान-लॉय बैण्ड टीम का स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने टीम के साथ महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया। इस समय मुख्यमंत्री और गायक शंकर की जुगलबंदी शानदार दिखी।

मध्य प्रदेश के गान को मिलेगा राष्ट्रगान जैसा सम्मान

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि आज हसे हम राष्ट्रगान की तर्ज पर मध्यप्रदेश गान को खड़े होकर सम्मान देने की परंपरा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज से जब भी मप्र गान होगा, हम सभी खड़े होकर सम्मान देंगे। सभी लोग इसका संकल्प लें। भाषण खत्म करने के बाद फिर माइक पर पहुंचे सीएम बोले एक संकल्प और करवाना चाहता हूं कि स्वयं को और अपने गांव को नशे से दूर रखने का संकल्प लें।

MP 67th Foundation Day : मुख्यमंत्री शिवराज के साथ गायक शंकर महादेवन दिखी शानदार जुगलबंदी, जमकर झूमे दर्शक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में एक्सप्रेस वे बनेंगे, जिनके आसपास औद्योगिक क्षेत्र डेवलप किए जाएंगे। परिवहन में कार और रोपवे का उपयोग किया जाएगा। इस साल प्रदेश में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इंदौर में होने वाले कार्यक्रम में 100 से ज्यादा देशों से लोग भाग लेने आएंगे। प्रदेश में फरवरी में खेलो इंडिया गेम होने वाले हैं।

प्रधानमंत्री आवास योजना से होगा हर गरीब का सपना पूरा

सीएम ने कहा कि नवंबर माह में 40 हजार भर्ती की जाएगी। हमने एक लाख भर्ती करने का वादा किया है। प्रदेश में किसी गरीब की थाली खाली नहीं रहेगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना और प्रदेश सरकार की योजना से गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएम ने कहा कि 28 नवंबर से गरीब को जमीन का मालिक बनाने का अभियान शुरू किया जाएगा, जिनके पास जमीन नहीं है। उनको जमीन का टुकड़ा देकर मालिक बनाने का काम प्रारंभ होगा। यह गांव से शुरू होगा। शहर में फ्लैट बनाएं जाएंगे, जिनके जमीन पर कब्जे हैं, उनको नाम मात्र की जमीन पर प्लाट उपलब्ध कराए जाएंगे, जिन पर प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना से घर बनाने का सपना पूरा कराय  जाएगा।

MP 67th Foundation Day : मुख्यमंत्री शिवराज के साथ गायक शंकर महादेवन दिखी शानदार जुगलबंदी, जमकर झूमे दर्शक

जन्मदिन, एनिवर्सिरी पर लगाए पौधे 

मप्र में जिनके माता-पिता नहीं हैं वो बच्चे अनाथ नहीं रहेंगे। उनके भरण पोषण पढ़ाई की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। सीएम ने जनता से की मांग बोले में रोज तीन पेड़ लगता हूं, आप लोग जन्मदिन, एनिवर्सरी पर भी पौधे लगाएं, पति पत्नी के सम्बंध अच्छे बने रहेंगे। सीएम ने कहा, बिजली पर 24 हजार करोड़ सब्सिडी देते हैं। मेरी अपील है कि हम फालतू बिजली नहीं जलाएंगे। हम ऊर्जा बचाएंगे। पीने के पानी का दुरुपयोग नहीं करेंगे।

Also Read: MP 67th Foundation Day Live : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा ‘मध्यप्रदेश उत्सव’, देखे सीधा प्रसारण

बता दें एक नवंबर 1956 को अस्तित्व में आए मध्यप्रदेश राज्य 66 साल पूरे कर 67वें साल में प्रवेश कर रहा है। भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है। बाकी जिलों में भी स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके लिए कलेक्टरों को एक-एक लाख रुपये की राशि कलेक्टरों को दी गई थी।