राजधानी भोपाल में पुलिस व्यवस्था को और मजबूत के साथ प्रभावी बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया गया है। इस पुनर्गठन के चलते कुल 77 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। तबादलों की इस सूची में थाना प्रभारी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक और आरक्षक जैसे विभिन्न पदों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। बता दें इन बदलावों का आदेश गुरुवार को पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) द्वारा जारी किया गया।
अलग-अलग थानों और शाखाओं में नई जिम्मेदारी
ताज़ा सूची के अनुसार पुलिसकर्मियों को राजधानी के अलग-अलग थानों, विशेष शाखाओं और रक्षित केंद्रों में नई पोस्टिंग दी गई है। कई कर्मियों को अपराध शाखा, महिला थाना और यातायात शाखा जैसी विशेष इकाइयों में भेजा गया है। खास बात तो यह है कि ऐसे कई अधिकारी जो वर्षों से एक ही थाने में कार्यरत थे, अब उन्हें नई जगह पर भेजा गया है। उदाहरण के तौर पर निरीक्षक रामगोपाल साठे को थाना रातीबड़ से स्थानांतरित कर अपराध शाखा में पदस्थ किया गया है, जबकि निरीक्षक मान सिंह को थाना अशोका गार्डन से अपराध शाखा भेजा गया है।
महिला थाना, निशातपुरा और अन्य थानों में बदलाव

महिला थाना में पदस्थ निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी को अब थाना निशातपुरा की कमान सौंपी दी गई है। वहीं, रक्षित केंद्र में तैनात कई आरक्षकों को भी विभिन्न थानों में नई जिम्मेदारियां सौपीं गई हैं। इन बदलावों का उद्देश्य पुलिस बल में ताजगी लाना और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकुशलता को बढ़ाना है।
तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश
स्थानांतरण आदेश जारी होने के साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी नई पोस्टिंग स्थल पर तुरंत पहुंचकर कार्यभार संभालें। उम्मीद है कि इन बदलावों से राजधानी की कानून-व्यवस्था और भी अधिक सुदृढ़ होगी तथा अपराध नियंत्रण में तेजी आएगी।