मध्यप्रदेश का सबसे लंबा और भव्य फ्लाइओवर अब अपने आधिकारिक लोकार्पण के लिए तैयार है। जबलपुर में बना यह एलिवेटेड कॉरिडोर कई महीनों पहले ही बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते इसके उद्घाटन में देरी देखने को मिली। अब आखिरकार इसकी उद्घाटन तिथि तय हो गई है, जिससे शहरवासियों में उत्साह है।
नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे लोकार्पण
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 अगस्त को जबलपुर पहुंचकर इस फ्लाइओवर का औपचारिक लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल रहेंगे। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने हाल ही में नई दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में आमंत्रित किया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।
उद्घाटन में देरी की वजह रही राजनीतिक खींचतान

हालांकि निर्माण कार्य कई माह पहले पूरा हो गया था, लेकिन भाजपा की अंदरूनी राजनीति के कारण इसका आधिकारिक शुभारंभ नहीं हो सका। इस देरी को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन और जनांदोलन भी किया था। अब राज्य सरकार और भाजपा ने मिलकर उद्घाटन की तारीख घोषित कर दी है, जिससे लंबे समय से अटके इस प्रोजेक्ट पर मुहर लग गई है।
यातायात में आएगी बड़ी राहत
करीब 6.855 किलोमीटर लंबा यह फ्लाइओवर जबलपुर के पुराने और नए हिस्सों को जोड़ता है। इसके बन जाने से शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में काफी कमी आई है और लोगों का सफर तेज और सुगम हो गया है। यह फ्लाइओवर न केवल एक आधुनिक इंजीनियरिंग का नमूना है, बल्कि प्रदेश में आधारभूत संरचना के विकास का नया मानक भी स्थापित करता है।
1052 करोड़ की लागत से बना आधुनिक कॉरिडोर
इस एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण में 1052 करोड़ रुपये की भारी लागत आई है। डिजाइन और निर्माण में अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया गया है, ताकि आने वाले वर्षों तक यह यातायात के भारी दबाव को आसानी से संभाल सके। यह प्रोजेक्ट न सिर्फ जबलपुर, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय बन गया है।