UP: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद के चंदौसी में इस बार रक्षाबंधन का त्योहार धार्मिक सौहाद्र और सामाजिक एकता की अनोखी मिसाल बन गया है। प्रदेश सरकार की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने अपने आवास पर मदरसा मोहम्मद अली जौहर के प्रबंधक मौलाना मोहम्मद फिरोज खां को राखी बांधकर भाईचारे का संदेश दिया है।
यह रिश्ता कई वर्षों से कायम

मौलाना फिरोज खां मंत्री गुलाब देवी के मुंह बोले भाई हैं। दोनों का यह रिश्ता कई वर्षों से कायम है, जो भाई दूज पर तिलक और रक्षाबंधन पर राखी के जरिए निभाया जाता रहा है। मंत्री गुलाब देवी के कोई सगे भाई नहीं है ।ऐसे में उन्होंने मौलाना मोहम्मद फिरोज और कांग्रेस कार्यकर्ता सलीम सैफी को अपना मुंह बोला भाई बनाया है।
भाई के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाते हैं मोहम्मद फिरोज
गुलाब देवी और उनके मुंह बोले भाइयों के बीच यह रिश्ता महज औपचारिकता तक सीमित नहीं है। मौलाना फिरोज और सलीम सैफी मंत्री के परिवार के हर छोटे बड़े कार्यक्रम, शादी विवाह और अन्य अवसरों पर पूरे उत्साह में शामिल होते हैं। वह भाई के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने में कभी पीछे नहीं रहते।
रक्षाबंधन के मौके पर मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि यह त्यौहार केवल बहन भाई के रिश्ते को मजबूत नहीं करता बल्कि समाज में प्रेम, विश्वास और एकता का संदेश भी देता है। मौलाना फिरोज खां ने भी इस अवसर पर कहा कि भाई बहन का रिश्ता धर्म और जाति की सीमाओं से परे होता है और यही भारत की सबसे बड़ी ताकत है।