प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर-उज्जैन रोड (Indore-Ujjain road) पर विकास कार्यों के प्रगति पर होने और कल उज्जैन में नवनिर्मित कॉरिडोर ‘महाकाल लोक’ के लोकार्पण कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों की वजह से सड़क के एक साइड पर वाहनों की आवाजाही पर अनिश्चित कालीन रोक लगाई गई। यदि आप इस रूट पर आवागमन की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए जानकारी है कि एक साइड का ट्रैफिक बंद हों की वजह से इंदौर-उज्जैन रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है। अतः इंदौर और उज्जैन के समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि यदि बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी आप इस रूट पर निकले, इसके अन्यत्र इस मार्ग पर जाने से बचें और ट्रैफिक जाम में फंसने की संभावना पर विराम लगाएं।
प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा लोकार्पण
ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश की धार्मिक राजधानी उज्जैन में निर्माणाधीन और नवनिर्मित कॉरिडोर ‘महाकाल लोक’ का लोकार्पण कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों किया जाने वाला है। इस अवसर पर देश और प्रदेश के कई बड़े नेता और अन्य क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान इंदौर-उज्जैन मार्ग पर ट्रक, बस व कार प्रतिबंधित रहेगी। यदि उज्जैन जाना आवश्यक ही है तो देवास होकर जाना होगा। इंदौर-उज्जैन मार्ग पर कल बैरिकेड्स लगाकर रास्ते रोके जाएंगे। इस दौरान इस रूट पर केवल दोपहिया वाहन और इमरजेंसी वाहन ही निकल पाएंगे।
Also Read-IDBI Bank के Shares में भारी उछाल, दिखी Bumper खरीदारी, जानिए वजह