SSC CGL Recruitment 2022 : एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 के लिए आगे बड़ी आवेदन की अंतिम तिथि, जल्दी करें Apply

Share on:

एसएससी सीजीएल 2022 भर्ती योजना के अंतर्गत लगभग 20,000 खाली पदों पर नियुक्ति की जाने वाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से शुरू हो चुके हैं। पहले योग्य इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर घोषित की गई थी, परन्तु अबतक आवेदन नहीं कर पाने वाले योग्य उम्मीदवारों के लिए विभाग ने आवेदन की अंतिम तिथि को 13 अक्टूबर तक आगे बढ़ाने की घोषणा की है। इन पदों पर भर्ती के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Also Read-IDBI Bank के Shares में भारी उछाल, दिखी Bumper खरीदारी, जानिए वजह

20000 रिक्त पदों पर होगी भर्ती

एसएससी सीजीएल 2022 भर्ती योजना के अंतर्गत भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग/संगठन में ग्रुप बी और सी के लगभग 20,000 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इसके तहत भारत सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, अपर डिवीजन क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवश्यक जानकारियां जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

Also Read-School Closed Due to Rain in UP : यूपी में देर से शुरू हुई बारिश ने ढाया कहर, राजधानी Lucknow सहित कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा

उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।  इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2022 तक न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष होना आवश्यक है । इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।

आवेदन प्रक्रिया

एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। आवश्यक जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें। जनरेट हुए रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें। आवेदन फॉर्म, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें। पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

आवेदन के लिए इस लिंक पर जाएं

https://ssc.nic.in/Portal/Apply