भूस्खलन से अवरुद्ध हुआ बद्रीनाथ मार्ग, महाराष्ट्र के वर्धा में टूटा बाँध

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 13, 2022

भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण भयंकर असुविधा की स्थिति निर्मित हो रही है। उत्तराखंड, हिमाचल के साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात के कई इलाके भयंकर बारिश की वजह से मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। बारिश से प्रभावित इलाकों के रहवासियों का जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो रहा है, मुश्किलों और असुविधाओं की भरमार लगी हुई है। सभी राज्यों के कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं, प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुट गया है जिसमें एटीएस और सेना के सुरक्षा बल पूरा सहयोग कर रहे हैं ।

Also Read-मानसून अलर्ट: मौसम विभाग ने किन राज्यो में किया अलर्ट जारी,देखिए अपने शहर के मौसम का हाल

महाराष्ट्र के वर्धा में टुटा बाँध

महाराष्ट्र के कई जिलों में भयंकर बारिश से बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं। राज्य के वर्धा जिले में एक वन्य क्षेत्र में स्थित एक कच्चा बांध बारिश के भयंकर पानी के बहाव से टूट गया , जिससे की आसपास के कुछ गाँवों और घरों में पानी घुस गया और यातायात के मार्ग अवरुद्ध हो गए। राज्य के अन्य कई जिले भी बारिश से बुरी तरह प्रभावित हैं। मुंबई और ठाणे में भी भारी बारिश से सड़कों पर पानी जमा है और यातायात दुष्प्रभावित है, साथ ही कई इलाकों में घरों में भी पानी घुस चुका है।

Also Read-श्रीलंका में अनियंत्रित हुए प्रदर्शनकारी, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री आवास के बाद अब संसद भवन की ओर कूच

उत्तराखंड के चमोली जिले में कई जगह भूस्खलन, बद्रीनाथ हाइवे सहित अन्य कई मार्ग बंद

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड के कई जिले भारी बारिश के चलते बाढ़ से ग्रस्त हो रहे हैं। राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला चमोली है , जहां कई अलग-अलग स्थानों में भूस्खलन की घटनाओं से हालात गंभीर हो गए। भूस्खलन की वजह से मिट्टी और मलवा जमा होने के कारण बद्रीनाथ हाइवे सहित अन्य कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन के द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी हैं तथा स्थानीय निवासियों की सलामती के लिए हरसम्भव प्रयास किए जा रहे हैं।