Indore में बरसात बनी मेहमान, सुबह हुई तेज बारिश, रात को भी गिरा पानी, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 26, 2025

इंदौर में सुबह से लगातार तेज बारिश जारी है। शनिवार रात से ही शहर में बरसात का सिलसिला शुरू हो गया था। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों तक बारिश का यह दौर जारी रहेगा।


मौसम विभाग ने इंदौर और आसपास के जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक बारिश, तेज हवाओं और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इस दौरान तापमान में करीब 3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। शनिवार को इंदौर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो शुक्रवार की तुलना में 3.3 डिग्री कम था, जबकि रविवार को तापमान में और 3 डिग्री की कमी होने की संभावना है।

बदलते मौसम में बढ़ी बीमारियों की रफ्तार

शहर के वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि लगातार बदलते मौसम के कारण सर्दी, खांसी, वायरल संक्रमण के साथ ही डेंगू और मलेरिया के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के दौरान अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।