इन राज्यों में जारी रहेगा मानसून का सिलसिला, 14 अक्टूबर तक बरसेगा पानी

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: October 10, 2021
MP Weather Update

दक्षिण भारत में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। केरल, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में अभी और बारिश होगी. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 11, 12 और 13 अक्तूबर को केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. वहीं, कर्नाटक के तटीय इलाकों में 11 से 13 अक्तूबर तक और उत्तर में अंदरुनी इलाकों में 10, 12 और 13 अक्तूबर को भारी बारिश की आशंका है.

इसके अलावा रायासीमा में भी 14 अक्तूबर तक बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय इलाके भी बारिश से सराबोर हो सकते हैं. गोवा और कोंकण में भी अगले हफ्ते यानी 11 अक्तूबर से बारिश हो सकती है. वहीं मध्य महाराष्ट्र में 10 और 11 अक्तूबर  को बारिश के आसार हैं. केरल में तिरुअनंतपुरम, कोल्लम , पठनमथिट्टा, अलापुझा , कोट्टायम, अर्नाकुलम  और इडुक्की में भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.