World Food Day पर प्रदेश के लोगों को संकल्प दिलाते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सभी को अच्छा खाना मिले, अन्न का एक भी दाना बर्बाद न हो और कोई भूखा न रहे।
‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ की मोहन यादव ने प्रदेश के सभी लोगों को बधाई दी है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि अन्न ही हमारे पूरे जीवन का आधार है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा की ‘अन्नो वै ब्रह्म! जीवन का आधार है अन्न।’ इसके बाद उन्होंने सबको संकल्प दिलाते हुए कहा की सभी को अच्छा खाना मिले, कोई भूखा न रहे और अन्न का एक भी दाना बर्बाद न हो।