मोहन कैबिनेट की बैठक हुई सम्पन्न, कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, गौशालाओं के लिए राशि और मानदेय वृद्धि का निर्णय शीघ्र

Meghraj
Published on:

आज प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोहन कैबिनेट की बैठक हुई सम्पन्न। मंत्रालय में ‘वन्दे मातरम्’ गायन के साथ मंत्रिपरिषद की बैठक प्रारम्भ हुई थी। सीएम ने कैबिनेट की इस बैठक में मंत्रिमंडल के साथियों के साथ प्रदेश के विकास एवं जनता के कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिये।

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के पश्चात यह ऐसा बड़ा प्रथम घटनाक्रम है, जिसमें सर्वोच्च न्यायालय के महत्वपूर्ण फैसले के क्रियान्वयन में सभी धर्म के प्रतिनिधियों की सहमति और सामाजिक सद्भाव का एक बड़ा उदाहरण हमारे सामने आया है। मध्यप्रदेश मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करती है।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रिपरिषद की बैठक में कहा था कि अक्सर वर्षा काल में प्रमुख सड़कों और राजमार्गों पर गौमाता के बैठे रहने की घटनाएं सामने आती हैं। गौमाता दुर्घटनाओं का शिकार भी हो जाती हैं। ऐसी व्यवस्था आवश्यक है कि गौमाता सड़कों पर न दिखें, इसके लिए गौशालाओं के लिए राशि और मानदेय वृद्धि का निर्णय लिया जाएगा। श्रेष्ठ प्रबंधन से गौमाता के सम्मान में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पशु पालन एवं डेयरी विभाग को इस संबंध में आवश्यक तैयारी के आदेश दिए है। इसके साथ ही मोहन कैबिनेट बैठक में उज्जैन व्यापार मेले में टैक्स की छूट, इंदौर-उज्जैन मार्ग को सिक्स लेन बनाने समेत कई और महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर बातकजीत के बाद मुहर लग चुकी है। सरकार के इन फैसलों को लोकसभा चुनाव के लिए अहम बताया जा रहा है।