विधायक महेंद्र हार्डिया हुए आग बबूला, बोले टेंट तंबू लगाकर चौराहे पर बैठ जाऊंगा

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के वार्ड क्रमांक 47 में पिछले कई दिनों से जनता को पानी का फ्लो ना मिलने एवं गंदे पानी की समस्या(problem of dirty water) हो रही थी। कल समस्या से क्षेत्र लोकप्रिय विधायक महेंद्र जी हार्डिया(MLA Mahendra Hardia) को अवगत कराया गया था।

विधायक ने पूर्व पार्षद नंदकिशोर जी पहाड़िया, एवं नर्मदा सप्लाई के वरिष्ठ अधिकारी श्रीवास्तव जी एवं अन्य संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जोन 9 पर बुलाकर सप्लाई के फ्लो में तकनीकी परेशानी समझने के उपरांत फोन पर डिप्टी कमिश्नर महोदया से चर्चा की। और सख्त लहजे में बोल दिया कि मेरे लिए मेरे क्षेत्र की जनता-जनार्दन सबसे पहले है। अगर समस्या हल नहीं होती है टेंट तंबू लगाकर चौराहे पर बैठ जाऊंगा, लेकिन जनता को परेशान नहीं देख सकता। एक हफ्ते की अंतिम चेतावनी दी।

विधायक महेंद्र हार्डिया हुए आग बबूला, बोले टेंट तंबू लगाकर चौराहे पर बैठ जाऊंगा

विधायक महेंद्र हार्डिया हुए आग बबूला, बोले टेंट तंबू लगाकर चौराहे पर बैठ जाऊंगा

must read: हैवानियत की हद: स्वयं की पत्नी के साथ Gang Rape करवाता था, अब रासुका में हुआ गिरफ्तार

पूर्व पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया जी ने बताया कि पानी का सप्लाई नियमित रूप से हर दिन नहीं हो रहा है। 1 दिन छोड़कर भी नहीं आ रहा है। कई बस्तियों में पानी नहीं पहुंच रहा है। साथ ही जो टेक्निकल समस्या आ रही है जब पानी का वाल चालू होता है 30 मिनट चालू करते हो आप जब तक बस्ती में पहुंचते-पहुंचते 10 मिनट में समाप्त हो जाता है जिससे कि जनता पानी के लिए त्रस्त हो जाती है। गंदा पानी आने के कारण बस्ती के कई लोग बीमार भी हो रहे हैं साथ ही वार्ड में कई जगह बोरिंग की लाइन फुठी पड़ी है। अधिकारियों का ध्यान उस ओर भी आकर्षित किया गया।

must read: बड़ी खबर: बुस्टर डोज नही लगवाया तो नही मिलेगा वेतन

जोन क्रमांक 9 पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद कविता जी खोवाल, सीता देवी खंडेलवाल जी ,राम पटेल , अजेश शिरा, अमित शुक्ला, सतीश देवांग ,मयूर जाटवा, विजय गरोठिया मौजूद थे।