Optical Illusion Quiz: बूझो तो जानें! दी गई तस्वीर में सांप कहां है, जल्द पूरा करें 10 सेकंड का चैलेंज, जीनियस भी हुए फेल

Author Picture
By Simran VaidyaPublished On: December 29, 2022

Optical Illusion: आज ये जो हम आपके सामने तस्वीर दिखा रहें है, उसमें आपको एक सांप को तलाश करना है. सांप ठीक आपकी नजरों के सामने है. मगर उसे यहां इतनी चालाकी से छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग उसे ढूंढ पाने में असफल हो गए.

सोशल मीडिया पर आप विभिन्न प्रकार के क्विज और गेम्स खेलते रहते हैं. इन क्विज और गेम्स में कई बार आपको फोटो में डिफरेंस तलाशने होते हैं तो कई बार तस्वीर में छिपी चीजें ढूंढनी होती हैं. वहीं, कई बार तस्वीर में गलतियां भी तलाशनी होती हैं. आज हम भी आपके लिए एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक सांप को खोजना है. क्या आप 10 सेकेंड में ये चुनौती पूर्ण कर पाएंगे।

Also Read – ‘रामायण की सीता’ का ये रूप देख भड़क गए लोग, जमकर निकाली भड़ास, वीडियो वायरल

क्या है तस्वीर

वैसे आप भी काफी एक्साइटेड होंगे की आखिर आपके सामने जो तस्वीर है, उसमें आप एक रेगिस्तान देख पा रहे हैं. रेगिस्तान में कांटेदार कैक्टस देख सकते हैं. वहीं आपको एक घर नजर आ रहा होगा. वहीं, घर के बाहर बैठा एक आदमी भी नजर आ रहा होगा. इसी पिक्चर में एक सांप भी छुपा बैठा है. आपको उसी सांप को खोजना है. क्या आपको सांप मिल गया? अगर हां तो वास्तव में आपकी नजरें काफी तेज हैं. लेकिन अगर आप सांप ढूंढने में असफल हो गए हैं तो आपको चिंतित होने की को आवश्यकता नहीं है. तो हम आपकी सहायता जरूर करेंगे की दी गई तस्वीर में छुपे सांप को खोजने में.

यहां छिपा है सांप

Optical Illusion Quiz

दी गई तस्वीर को गौर से देखिए और अपनी नज़रों को तस्वीर में बने घर पर ले जाइए. घर पर आपको एक लाइट लगी दिख रही होगी. जब आप उस पर अपनी नजर ले जाएंगे तो आपको सांप उसी लाइट से लटका हुआ नजर आएगा.