Optical Illusion : बूझो तो जानें! आपको झाड़ियों के बीच छिपी ग्रे कलर की बिल्ली को खोजना है, जल्द पूरा करें ये चैलेंज

Simran Vaidya
Published:

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली फोटोज और क्विज सॉल्व करने से आपका मस्तिष्क एकदम तरोताजा रहता है. इस टाइप के गेम हमारे ब्रेन को तेज करने में भी सहायक साबित होते हैं. ये गेम माइंड की कसरत के तौर पर खेले जाते हैं. आज यहां जो तस्वीर आपके सामने प्रस्तुत की गई हैं, इसमें आपको ग्रे कलर की बिल्ली को खोजना है.

आज कई पुराने गेम ने यहां डिजिटल रूप ले लिया है और सोशल मीडिया पर कई प्रकार के गेम प्ले करने का ट्रेंड स्टार्ट हो गया है. इन छिपी हुई चीजों को ढूंढ़ने वाला गेम तो हम बचपन से खेलते आ रहे हैं, लेकिन अब इसका भी ऑनलाइन संस्करण आ गया है. इस टाइप के गेम आपके दिमाग को ताजा रखने से लेकर दिमाग तेज करने में भी मददगार साबित होते हैं. ये खेल दिमाग की एक्सरसाइस के रूप में माने जाते हैं. आज भी हम आपके लिए ऐसी ही एक तस्वीर लेकर आए हैं, जिसमें आपको एक छिपी हुई ग्रे रंग की बिल्ली को खोजना है.

Also Read – दाग-धब्बे और कील-मुंहासे सब हो जाएंगे गायब, हफ्ते में केवल 2 बार लगा लें ये चीज, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

तस्वीर में ढूंढनी है बिल्ली

Optical Illusion : बूझो तो जानें! आपको झाड़ियों के बीच छिपी ग्रे कलर की बिल्ली को खोजना है, जल्द पूरा करें ये चैलेंज

ये फोटो पेड़-पौधे वाले एक गार्डन की है, जहां कई प्रकार की झाड़ियां हैं, इसमें अनेकों प्रकार के हरे कलर के पत्तों के पौधे हैं. साथ ही इसमें एक पंप भी दिखाई दे रहा है. ये फोटो किसी बगीचे के हिस्से का है लेकिन इसमें एक बिल्ली हाईड हो गई है पर हर किसी की आंखें इतनी तेज नहीं हैं कि वो बिल्ली को देख सकें. क्या आप इसे देख पा रहे हैं.

ये बिल्ली यहां ठीक आपके सामने ही है लेकिन अधिकतर लोगों को इस फोटो में छिपी बिल्ली किसी को भी नजर नहीं आ रही है. यदि आप इस बिल्ली को देख पा रहे हैं तो आप वास्तव में मास्टरमाइंड हैं. लेकिन यदि आप इसे नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपको बता देते हैं कि आखिर बिल्ली हैं कहां।

यहां छिपी है बिल्ली

Optical Illusion : बूझो तो जानें! आपको झाड़ियों के बीच छिपी ग्रे कलर की बिल्ली को खोजना है, जल्द पूरा करें ये चैलेंज

इस फोटो में पीले पत्तों के नीचे घना अंधेरा छाया हुआ है, और यहीं बिल्ली छिपी हुई है. जब आप ध्यान से देखेंगे तो आपको लगेगा जैसे ये बिल्ली आपको घूर रही है. आशा है कि अब आपको छिपी हुई बिल्ली मिल गई होगी।