दाग-धब्बे और कील-मुंहासे सब हो जाएंगे गायब, हफ्ते में केवल 2 बार लगा लें ये चीज, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

Share on:

हेल्दी ग्लोइंग त्वचा और बेदाग फेस के लिए आपको अपनी त्वचा की थोड़ी ज्यादा केयर करनी पडे़गी। बिना केयर किए आप एक चमकदार और ग्लोइंग फेस कभी भी नहीं पा सकते। अधिकतर लोग मार्केट में मिलने वाली क्रीम और महंगे उत्पादों का उपयोग करते रहते हैं, हम सोचते हैं कि ये प्रोडक्ट अच्छा काम करेंगे और हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे, लेकिन एक समय के बाद इन प्रोडक्ट का प्रभाव समाप्त हो जाता है। ऐसे में आप नेचुरल स्किन केयर रूटीन फॉलो कर सकते हैं। जिससे आपको मिलेगी एकदम यंग और बिल्कुल तरोताजा स्किन।

आज हम यहां आपके लिए टमाटर और बेसन से रेडी नेचुरल स्किन केयर के लिए घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं। इन दोनों ही चीजों के उपयोग से आपके चेहरे की रंगत बदल सकती है। आपके फेस पर आएगा ग़जब का निखार तो चलिए बात करते हैं की आखिर इसे कैसे करें इस्तेमाल।

Also Read – Vaastu Tips: तकिए के नीचे गलती से भी न रखें ये 3 चीजें, रूठ जाएगी मां लक्ष्मी, कर देगी कंगाल

चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद है टमाटर-बेसन का फेस पैक

ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन और टमाटर फेस पैक, जानें बनाने और लगाने का तरीका |  Besan And Tomato Face Pack For Skin Whitening Benefits In Hindi | How To  Make Besan

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद हैं टमाटर-बेसन का पेस्ट। बेसन में जहां मॉइश्चराइजिंग और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं वहीं, टमाटर भी Vitamin C, antioxidant, anti-inflammatory and anti-bacterial गुणों से भरा होता है। इन दोनों के उपयोग से कई समस्याओं को दूर करने में सहायता मिलती है।

ऐसे बनाएं टमाटर-बेसन का face pack

Besan Tomato And Lemon Face Pack In Hindi | चेहरे पर बेसन, टमाटर और नींबू  का फेस पैक लगाने के फायदे और तरीका

  • सर्व प्रथम आप एक बाउल लें फिर उसमें 2 चम्मच बेसन डालें।
  • इसके बाद इसमें एक पके हुए टमाटर का पल्प मिलाएं।
  • फिर टमाटर के जूस का इस्तेमाल करें।
  • इसके बाद इसमें चुटकी भर हल्दी और नींबू का जूस मिलाएं।
  • इन सभी मिश्रण को एक साथ अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अब धीरे धीरे इस पुरे मिश्रण को मिक्स करके इसे फेस पैक फॉर्म में ले आएं।

चेहरे पर ऐसे लगाएं टमाटर-बेसन का face pack

Tomato Face Pack for Glowing Skin - चमकती त्वचा के लिए टमाटर का फेस पैक -  YouTube

  • सर्व प्रथम आप फेस को बिल्कुल साफ पानी से धोकर उसे अच्छे से क्लीन करके सूखा लें।
  • फिर फेस पर बेसन-टमाटर का face pack लगाएं।
  • इस face pack को 20 मिनट के लिए लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें।
  • पेस्ट के सूख जाने के बाद उसे क्लीन वॉटर से धोएं।
  • फिर फेस को अच्छी तरह सुखा लें।
  • इसके बाद अच्छी कंपनी का मॉइश्चराइजर अवश्य ही लगाएं।
  • बेस्ट परिणाम के लिए इसे सप्ताह में 2 बार जरूर लगाएं।

चेहरे पर face pack लगाने के लाभ

Besan face pack for Glowing Skin In Hindi | ग्लोइंग स्किन के लिए बेसन के  फेस पैक

  • बेसन-टमाटर का face pack चेहरे की झुर्रियों को कम करता है।
  • बेसन-टमाटर के फेस पैक से फाइन लाइन्स कम होती हैं।
  • इसके प्रयोग से चेहरे के दाग-धब्बे और ब्लैकनेस दूर होते है।
  • बेसन टमाटर फेस पैक रूखी और शुष्क त्वचा से राहत दिलाता है।
  • इसके उपयोग से कुछ ही दिनों में त्वचा कोमल और मुलायम बनती है।
  • चेहरे के कील-मुंहासों से भी बेसन-टमाटर का फेस पैक राहत दिलाने का काम करता है।
  • इसके इस्तेमाल से फेस की डेड स्किन और गंदगी एकदम साफ होती है।