मास्क

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: May 1, 2021
dhe

धैर्यशील येवले

जिंदगी मास्क जिंदगी मास्क
सुन प्यारे सुन जिंदगीआस्क
जीते है सभी मुखोटे लगा के
एक और सही जिंदगी मास्क

मास्क

चेहरे चेहरे पर जब हो मास्क
तभी देना उसे करने को टास्क
वो मस्त तू मस्त सभी मस्त
जिंदगी बोलेगी आस्क आस्क

लगे असुंदर तू बिना मास्क
पहन बढ़िया मोटासा मास्क
लगा सुंदरता में चार चांद
चाँद भी बोले मुझे दे एक मास्क

जीवनसंगीत है मास्क
गीतों में सुर है मास्क
तू क्यो गाये जा रहा बेसुरा
निकालता है सप्तसुर मास्क

अपनो से है प्यार लगा मास्क
गिनना न पड़े सांसे लगा मास्क
बोल दे शैतान को सीना ठोक
ज़िंदा हूँ मैं जब तक मेरा मास्क

निकलूंगा नही मैं बिना मास्क
निकलने नही दूंगा बिना मास्क
कसम खाता हूं अपने प्रिय की
सारे जहाँ को पहनाऊंगा मास्क