दाता मेरे

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 27, 2021

धैर्यशील येवले

दया करो हे दाता मेरे
दया करो हे दाता मेरे

दाता मेरे

तुम्ही दयाला दाता मेरे
तुम्ही कृपाला दाता मेरे
हमें दिखा दो न राहे सभी
हमें सिखा दो न बाते सभी
हमे पढ़ाना गाथा तेरी
हमे चलाओ पथ पे तेरी
हमे शरण परमपिता मेरे

दया करो हे दाता मेरे
दया करो है दाता मेरे

सुना करें जो साथी मेरे
चला करें वो माही मेरे
हमे चलाओ नेकीवाले
हमे सुलाओ गोदीवाले
अपनी छाया देने वाले
अपनो को सहलाने वाले
कृपा करो हे दाता मेरे

दया करो हे दाता मेरे
दया करो है दाता मेरे ।।