ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने की कार्यवाही, 2 लाख रुपए कीमत की 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ साथ आरोपी गिरफ्तार

Author Picture
By Shraddha PancholiPublished On: July 31, 2022
Indore News

इंदौर: पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी एवं इनकी गतिविधियों में लिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राईम ब्राँच) गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया हैं। जिसके तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं ।

इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व इनकी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना बाणगंगा के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान से आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम (1).हेमंत पिता महेंद्र सिंह बुंदेला उम्र 23 वर्ष निवासी 79 रामनगर बाणगंगा इंदौर (2). नैंसी पिता अनिरुद्ध यादव उम्र 19 वर्ष निवासी 79 रामनगर बाणगंगा इंदौर का बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से 20 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) होना पाया गया।

Must Read- आधार कार्ड असली है या नकली? ऐसे करें चेक

आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करते आरोपियों ने इंदौर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तस्करी करना स्वीकार किया है।आदतन आरोपी हेमंत के विरुद्ध थाना बाणगंगा पर मारपीट और अवैध आर्म्स रखने संबंधी कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) कुल 20 ग्राम (अंतराष्ट्रीय कीमत करीब 02 लाख रुपए) एवं 01 चार पहिया वाहन जप्त कर, दोनो आरोपीयो के विरुद्ध थाना बाणगंगा इन्दौर पर अपराध धारा 08/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।